सोलन जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत के चलते चंडीगढ़ शिमला मार्ग फिर से वाहनों के लिए खोल दिया गया है। अब आवाजाही पहले की तरह सुचारु हो चुकी है। रात भर यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहा। रात भर मलबा हटाने का कार्य एनएचआई द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा था। जिसे अब साफ़ कर दिया गया है। फिलहाल वर्तमान स्थिति में सड़क कई जगह पूरी तरह धस चुकी है। सड़कों के किनारे अभी भी भारी मात्रा में मलबा पड़ा है। इसलिए प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग तैयार किए गए है। फोरलेन की एक सड़क बैठने के कारण अब आवाजाही सिंगल रोड़ से की जा रही है। पत्थर और मलबा अभी भी पहाड़ों से रुक रुक कर गिर रहा है। बारिश होने के कारण अभी भी स्थिति विकट बनी हुई है।