घुमारवीं में ड्रोन से हाेगा घरों का सर्वे, हर घर से अलग-अलग दरों से वसूला जाएगा हाऊस टैक्स

घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र में अब नए सिरे से ड्रोन से घरों का सर्वे किया जाएगा। पहले जो सर्वे किया गया था, उसे रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार की बकाया राशि रोक दी गई है। नगर परिषद क्षेत्र में पहले एक निजी एजेंसी के माध्यम से लगभग एक साल पहले सर्वे पूरे नगर परिषद क्षेत्र के सात वार्डों का करवाया गया था,पर यह सर्वे संबंधित विभाग निदेशालय शिमला में हुई बैठक में रद्द कर दिया गया।

नगर परिषद क्षेत्र के सातों वार्डों में यह सर्वे सरकारी एजेंसी के माध्यम से होगा, जिसमें मौके पर नगर परिषद का कर्मचारी व स्थानीय पार्षद की निगरानी में किया जाएगा। जब यह सर्वे ड्रोन से किया जाएगा तो उससे नगर परिषद की आमदनी में भी इजाफा होगा। साथ ही भाई-भतीजावाद भी खत्म हो जाएगा, जिससे विभिन्न वार्डों में अलग-अलग दरों के हिसाब से गृह कर वसूला जाएगा।

घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे भी कई धनासेठ है, जिन्होंने भवन तीन या चार मंजिला बनाया हुआ है। नक्शा मात्र एक या दो मंजिल का पास हुआ है और कुछ ने तो नक्शा पास ही करना उचित नहीं समझा है। ऐसे भवन बना दिया गया है।