घर की पार्किंग में खड़ी थी गाड़ी, फिर भी दो बार हो गया चालान, ऑनर ने दर्ज करवाया मामला

राजधानी शिमला में ट्रैफिक रूल्स को लेकर शिमला पुलिस कड़ा रुख अख्तियार कर रही है. इन दिनों पुलिस धड़ल्ले से गाड़ियों का चालान कर रही है. हालांकि अभी तक सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ी गाड़ियों और नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के ही चालान काटे जाते थे, लेकिन अब एक अजीबो-गरीब चालान का मामला शिमला जिले से सामने आया है. जब एक गाड़ी घर की पार्किंग में खड़ी है, लेकिन इसके बावजूद इस गाड़ी का दो बार चालान हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पहली बार इस गाड़ी का चालान शिमला के फागू और दूसरी बार आईजीएमसी शिमला के पास में चालान हो गया है. बिना किसी कारण के हो रहे चालान से परेशान गाड़ी के मालिक के पिता की शिकायत पर शिमला पुलिस ने गाड़ी के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर लिया है. थाना ढली पुलिस में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता धर्म सिंह नेगी ने बताया कि 23 दिसंबर को उनके फोन पर बेटी के नाम से रजिस्टर्ड गाड़ी का फागू में और 26 दिसंबर को आईजीएमसी शिमला के पास चालान का मैसेज आया.

हैरानी की बात यह है कि उनकी बेटी की गाड़ी घर की पार्किंग में ही खड़ी थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बेटी के गाड़ी नंबर का दुरुपयोग कर रहा है. शिकायत के आधार पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा मामले में शिमला पुलिस जांच कर रही है. गौरतलब है कि पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है. जब एक गाड़ी का कोटखाई में चालान होता है, जबकि गाड़ी शिमला में पार्किंग में खड़ी थी.

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता ने 27 दिसंबर को थाना ढली में मामले में मुकदमा दर्ज करवाया. पीड़ित धर्म सिंह नेगी ने शिकायत में बताया कि 23 दिसंबर को उसके फोन पर उनकी बेटी के नाम से रजिस्टर्ड गाड़ी (एचपी 63सी 5445) के फागु में और 26 दिसंबर को आईजीएमसी के पास हुए चालान का मैसेज आया. जबकि उनकी बेटी की कार घर की पार्किग में खड़ी थी. उन्होंने संदेह जताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बेटी की कार का नंबर का दुरुपयोग कर रहा है.