देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहता है. कई क्षेत्रों में तो तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में एसी-कूलर का यूज करते हैं. मगर, c समीरा राठौड़ द्वारा डिजाइन किया गया ‘कूल हाउस’ (Eco-friendly ‘Cool House’ in Gujarat) गर्मी में भी इतना ठंडा रहता है कि 40 डिग्री में भी एसी और कूलर की जरुरत नहीं पड़ती है.
गुजरात की समीरा ने बनाया ईको-फ्रेंडली घर
गुजरात के सूखे और बंजर शहर भरूच में मौजूद समीरा राठौड़ द्वारा बनाए गए इस इको फ्रेंडली घर में गर्मी को मात देने के लिए कूलर और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. अधिकांश घरों के विपरीत यह अनूठा निवास गर्मी में भी ठंडा बना रहता है. 10,500 वर्ग फुट क्षेत्र में बना यह घर एक अनूठी डिजाइन की संरचना है, जो हवा को घर से गुजरने की अनुमति देता है, जिससे घर ठंडा बना रहता है.
इतना ठंडा रहता है कि 40 डिग्री में भी AC की जरुरत नहीं
एटेलियर की प्रमुख आर्किटेक और संस्थापक समीरा राठौड़ कहती हैं- ”जब भी मैं किसी परियोजना पर काम शुरू करती हूं, तब मैं ग्राहक से पूछती हूं कि वे विशेष रूप से अपने घर में क्या चाहते हैं. कूल हाउस के मालिकों ने सबसे पहली बात यह कही कि वह ऐसा घर चाहते थे, जो भरूच की शुष्क गर्मी को मात देने में उनकी मदद करे.”
‘द कूल हाउस’ को बनाने में समीरा राठौड़ को पांच साल लगे
दावा है कि ‘द कूल हाउस’ की स्केचिंग, डिजाइनिंग और स्ट्रक्चर समेत पूरा करने में पांच साल का समय लगा. समीरा ने घर को अंतर्मुखी बनाने का फैसला किया, जिसमें बाहर के बजाए अंदर के सभी नज़ारे खुल रहे हैं. घर के अंदर आंगन में पेड़ लगाए गए हैं, ताकि महसूस हो कि आप अंदर के बजाए बाहर देख रहे हैं. आंगन की पहली मंजिल पर सुंदर पेड़ हैं, जो बगीचे जैसा दिखता है.
समीरा राठौड़ द्वारा बनाया गया घर ठंडा कैसे रहता है?
समीरा बताती हैं, ”मेरे दिमाग में घर के लिए एक पैसिव एनर्जी डिज़ाइन था. भरूच में हवा निश्चित समय के दौरान ठंडी होती है, और हम उसका उपयोग करना चाहते थे. हमने हवा के गुजरने के लिए उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में चलने वाला एक चैनल बनाया है. घर के दोनों ओर कमरों के साथ एक ट्रैक-जैसी डिज़ाइन पर निर्मित, ऐसे आंगन हैं जो वायु प्रवाह को बढ़ावा देते हैं.”
तापमान को कम करने में कौन सी चीज़ मदद करती है
”भले ही हवा थोड़ी गर्म हो, हवा एक जल निकाय से होकर गुजरती है, जिसे हमने दक्षिण की ओर बनाया है. यह हवा बदले में पूरे घर को ठंडा कर देती है. चैनल के अलावा, एक और चीज़ जो तापमान को कम करने में मदद करती है, वह है एक और छोटे जल निकाय के साथ टैरेस गार्डन. घर 18 इंच मोटी बाहरी दीवार चूने के प्लास्टर की हुई हैं, जो गर्मी से लड़ने मदद करती हैं. जिससे कमरे ठंडे रहते हैं.
राठौड़ परिवार की तीन पीढ़ियां इस घर में रहती हैं
घर के मालिक का कहना है कि घर शानदार और शांतिपूर्ण लगता है. इस घर में मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी और मेरी दो बेटियों समेत मेरे परिवार की तीन पीढ़ियां निवास करती हैं. जब मैंने नया घर बनाने के बारे में सोचा था तब मेरे मन में कुछ विचार थे. उदाहरण के लिए, मैं घर को ठंडा रखने के लिए पारंपरिक तरीकों का उपयोग करना चाहता था, और मुझे पता था कि मेरा घर अच्छे हाथों में है.
कूल हाउस इको-फ्रेंडली घर का बेहतरीन उदाहरण
आर्किटेक्ट के सामूहिक प्रयासों और कार्यान्वित डिजाइन के बाद कूल हाउस का तापमान 10 डिग्री तक कम करने में मददगार है. मतलब, जब बाहर का तापमान 45 डिग्री होता है तब भी घर का तापमान 30-35 डिग्री के आसपास रहता है. यदि आप आंगन में आकर बैठते हैं, तो आपको पंखे की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि यहां अच्छी हवा खाने को मिलती है. कूल हाउस इको-फ्रेंडली घर का एक बेहतरीन उदाहरण है.