गाड़ी खड़ी थी झांसी में, चालान कट गया एक्सप्रेस वे पर, आपके साथ भी ऐसा हुआ क्या?

क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपकी गाड़ी झांसी में चल रही हो और चालान दूसरे शहर में कटा हो। अक्सर ऐसा होता नहीं है, मगर नोएडा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में दोनों गाड़ियों का नंबर एक ही मिला है।

Noida News

नोएडा: नोएडा सेक्टर-49 में रहने वाले एक शख्स को एम-परिवहन ने ऐसा चालान भेजा कि उसके हाथों के तोते उड़ गए। दरअसल उन्हें चालान कटने मैसेज भेजा, जिसमें बताया गया कि ओवरस्पीड के कारण जुर्माना भरना पड़ेगा। पहली नजर में यह सामान्य सा लगा मगर जब चालान के साथ भेजी गई गाड़ी की तस्वीर सामने आई तो पता चला कि एक ही नंबर की दो गाड़ियां चल रही हैं।

दोनों गाड़ियां अलग-अलग ब्रांड की है। अब सवाल यह है कि दो गाड़ियों का एक नंबर प्लेट कैसे हो सकती है। इस मामले में नोएडा के सेक्टर-49 थाने में शिकायत दी गई है। दूसरी गाड़ी किसकी थी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

अभिषेक सोनी 6 दिसंबर को अपनी गाड़ी लेकर झांसी के लिए रवाना हुए। उन्हें एक शादी समारोह में शामिल होना था। करीब छह दिनों तक वह रिश्तेदारों के साथ शादी समारोहों का आनंद लेते रहे। उन्हें पता नहीं था कि उनकी गाड़ी का नंबर का चालान हो गया है। उनके पैरों के नीचे से जमीन उस समय खिसक गई, जब उन्हें पता चला कि उनके कार के नंबर की दूसरी गाड़ी भी यूपी-नोएडा में दौड़ रही है। जिस कार का चालान हुआ, वह उनका नहीं था।

Car Parked in Noida

ठीक उसी नंबर की कार यमुना एक्सप्रेस पर ओवरस्पीड होकर दौड़ रही थी। दूसरी गाड़ी की तस्वीर कैमरों में कैद हो गई। उनकी कार का चालान 8 दिसंबर को हुआ था, उस समय वह झांसी में थे। उनकी गाड़ी भी झांसी की सड़कों पर चल रही थी। अभिषेक का कहना है कि उन्हें चिंता दूसरी गाड़ी के नंबर को लेकर है। कही इसका दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है।

Car Challan Case

अभिषेक ने बताया कि उन्हें फोन पर 14 दिसंबर को एम-परिवहन से चालान आया। नोटिस में बताया गया है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड के कारण उनका 2000 रुपये का चालान काटा गया है। साथ ही उन्हें तीन दिन के भीतर चालान की राशि जमा करने की हिदायत दी गई है।

अभिषेक भागे-भागे नोएडा के सेक्टर-49 थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को अपनी गाड़ी के पेपर दिखाए। उन्होंने पुलिस को फास्ट टैग से कटी रकम का स्टेटमेंट भी दिखाया और इस मामले में तहरीर दी। थाना प्रभारी ने उन्हें बताया कि वह मामले की छानबीन करेंगे, अगर कुछ गलत मिला तो मुकदमा दर्ज करेंगे।