New Year Celebration: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी मात्रा में पर्यटक हिमाचल और उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। वीकेंड पर शनिवार को हिमाचल के मनाली और उत्तराखंड के मसूरी में महाजाम देखने को मिला।
सड़कों पर महाजाम
क्रिसमस पर एक साथ तीन छुट्टियां होने के चलते भारी मात्रा में पर्यटक भी कुल्लू मनाली, शिमला और मसूरी का रुख कर रहे हैं। ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को इस क्रिसमस और न्यू ईयर पर काफी पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद थी। वीकेंड पर शनिवार और रविवार को मनाली और मसूरी में महाजाम देखने को मिला। जिससे पर्यटकों को लंबा इंतजार करना पड़ा। कुछ सैलानियों को तो रात गाड़ियों में काटनी पड़ी
होटल की बुकिंग करवा कर आएं
हिमाचल प्रदेश में हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आने वाले सैलानियों की रातें गाड़ियों में भी कटती हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत मनाली और शिमला में ही होती है। यहां पर पिछले साल भी देखा गया है कि पर्यटकों होटल नहीं मिलते हैं। ऐसे में अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने आ रहे हैं तो बिना होटल बुकिंग के ना आएं।
पार्किंग की समस्या से भी हो सकते हैं परेशान
शिमला, मनाली और मसूरी में पार्किंग की काफी ज्यादा समस्या है। शिमला में तो लोगों को सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी करने पड़ती है। ऐसे में नए साल में जश्न मनाने आ रहे लोगों को पार्किंग की समस्य हो सकता है। इसलिए आप जिस होटल में बुकिंग करवाएं उनसे ये पता कर लें कि उनके पास पार्किंग की सुविधा है या नहीं। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकों परेशानी हो सकती है।
मसूरी के 90 प्रतिशत होटल-गेस्ट हाउस बुक
अगर आप मसूरी जाकर नए साल का जश्न मनाने का सोच रहे हैं तो होटल जरूर बुक करवा लें। क्योंकि मसूरी के 90 प्रतिशत होटल और गेस्ट हाउस पहले ही बुक हो चुके हैं। क्रिसमस के चलते पहाड़ों की रानी पहले ही हांफने लगी है। रविवार को मसूरी की सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा। दिनभर चारों और वाहन रेंगते हुए नजर आए। पर्यटकों के पहुंचने से एक तरफ जहां व्यापारी खुश हैं वहीं आम शहरवासियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। लोगों को दिनभर जाम से जूझना पड़ रहा है।
सड़कों पर कट सकती है रातें
शिमला और मनाली में ज्यादातर होटल मॉल रोड के आसपास स्थित हैं। इन होटलों में सबसे अधिक भीड़ रहती है। मगर इन होटलों में पार्किंग नहीं है। जिसकी वजह से पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप शहर से 4-5 किमी दूरी पर होटल लें, ताकि आपको परेशानी ना झेलनी पड़े। ऐसे करने से आपको पार्किंग भी मिल जाएगी और जाम की स्थिति से भी बच जाएंगे। पिछले साल भी नए साल का जश्न मनाने मनाली पहुंचे पर्यटकों को अपनी गाड़ियों में रात गुजारनी पड़ी थी।