सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी माता शूलिनी मंदिर में बीते दिनों से गर्भगृह के जीर्णोधार का कार्य चला हुआ है, जिसमें अभी तक स्टोन का कार्य लगभग संपन्न ही हो चुका है, और अब लकड़ी पर निकासी की जा रही है, जल्द मंदिर के गर्भ ग्रह को भव्य स्वरूप मिल जाएगा इसके साथ ही अब
प्रशासन गर्भगृह के साथ-साथ मंदिर का जीर्णोधार करने जा रहा है, मंदिर की दीवारों पर पेंट टाइल्स का कार्य और मंदिर की पिछली साइड भी अब प्रशासन सीढ़ियां लगाने जा रहा है ताकि शूलिनी मेलेके के समय श्रद्धालुओ को दर्शन करने में असुविधा भी ना हो और मंदिर में भी भीड़ ना लगे ,
प्रशासनिक अधिकारी से जब इस बारे में बात की तो एसडीएम सोलन ने बताया कि
शूलिनी मंदिर में अब एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। प्रशासन मंदिर की पिछली और भी सीढ़ियां लगाने जा रहा है और यह कार्य 2024 में आयोजित होने वाले शूलिनी मेले तक खत्म हो जाएगा ताकि मेले के टाइम में मंदिर के अंदर भीड़ ना लगे इसके साथ ही मंदिर में गार्डर भी लगाए जाएंगे आगामी दिनों में भी हमारा यही प्रयास रहेगा की मंदिर को किस तरह से भव्य स्वरूप दिया जाए।।