सोलन शहर के बीचो-बीच गंज बाजार में स्थित शौचालय इन दिनों इतना गंदा है कि अगर कोई उसका उपयोग करता है इंफेक्शन का खतरा बढ़ना तो लाजमी है। इस बारे में स्थानीय व्यापारियों ने कई बार नगर निगम को अवगत करवा दिया है परंतु नगर निगम कोई कार्यवाही अमल में नहीं ला रही।
व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी कहना है कि पूरे बाजार में पहले ही एक ही शौचालय बना है जिसमें गंज बाजार, अप्पर बाजार ,लोअर बाजार ,चौक बाजार के व्यापारी और शहर में आए लोग शौचालय के लिए जाते हैं। परंतु फिर भी उसकी स्थिति इतनी गंदी है कि अगर कोई उसका उपयोग करता है तो वह स्वयं ही बीमारियों को न्योता देगा। पार्क की स्थिति भी इतनी खराब है कि अब पता लगाना मुश्किल हो चुका है की यह पार्क है या नहीं।
उनका कहना है कि कई बार व्यापारियों ने इस बारे में नगर निगम को अवगत करवा दिया है परंतु आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई व्यापारियों ने इस पार्क में घास और पौधे लगाए थे उनका रखरखाव भी निगम या प्रशासन नहीं कर पाया
नगर निगम को इस और ध्यान देना चाहिए और शौचालय की स्थिति में सुधार करना चाहिए अगर स्थिति इसी तरह बनी रहेगी तो हमारे शहर की छवि भी इससे धूमिल होती रहेगी शहर का विकास तो तब होगा अगर यहां शौचालय और साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था होगी।