खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम के साथ होगी प्रतियोगिता
इंट्रो : युवाओं को नशे से दूर रखने व् उन्हें खेलों से जोड़ने को लेकर युवा क्लब भी आगे आने लगे हैं इसी कड़ी में माता भंगायणी क्रिकेट क्लब सिरमौर हर वर्ष नाहन के ऐतिहासिक चौगान में खेल संगम के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करता है जिसमे जिला सहित पड़ोसी राज्यों से भी टीमें भाग लेती हैं। इस वर्ष यह खेलें 29 जनवरी से आरम्भ होगी और इसका शुभारम्भ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल करेंगे। इन खेलों के नियमों ,इनाम राशि को लेकर क्लब ने नाहन में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष विनय छींटा ने बतायाकि इस वर्ष विजेता टीम को जहां एक लाख की राशि प्रदान की जाएगी वहीं उप विजेता ,सेमी फाइनल आदि में बी इनाम रखे गए हैं। इन खेलों का उदेशीय युवाओं को नशे से दूर करना व् खेलों से जोड़ना है।