जिला सोलन खाद्य विभाग में सब्जियों की दुकान पर रेट लिस्ट ना लगाने वाले 22 व्यापारियों के चालान किए हैं यह जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग जिला नियंत्रक सोलन नरेंद्र धीमान ने दी उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने और मुनाफाखोरी को कम करने के लिए यह कार्यवाही अमल में लाई जा रही है बीते दिनों जिला सोलन में सब्जी बेच रहे 14 व्यापारियों के चालान कर उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया था जिनमें से अधिक से रिकवरी कर ली गई है। और पिछले कल भी खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जिला सोलन में रेट लिस्ट ना लगाने वाले 8 व्यापारियों के चालान किए गए है।
खाद्य आपूर्ति विभाग जिला नियंत्रक सोलन नरेंद्र धीमान का कहना है की जिन व्यापारियों के चालान किए गए हैं ना तो उन्होंने अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट प्रदर्शित की है और ना ही उनके पास अपनी खरीद का कोई वाउचर है मुनाफाखोरी और महंगाई को कम करने के लिए विभाग समय-समय पर इस तरह की कार्यवाही अमल में ला रहा है