उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर (Hapur Khatushyam temple) कमेटी ने श्रद्धालुओं के पहनावे को लेकर एक नया फरमान जारी किया है. जिसके मुताबिक, कटी-फटी जींस, छोटे कपड़े और हाफ पैंट जैसे कपड़े पहनकर दर्शन करने आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. मंदिर समिति के मुताबिक अगर यहां दर्शन करने आना है तो श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. इसको लेकर मंदिर कमेटी ने दिशा-निर्देश जारी कर मंदिर परिसर के बाहर एक बैनर भी लगवा दिया है.
खाटू श्याम मंदिर में ड्रेस कोड लागू
मंदिर कमेटी के लगे उस बैनर में लिखा है- ”सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं. छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट शूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से दर्शन करें. कृपया सहयोग करने की कृपा करें”. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंदिर में भड़काऊ कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद मंदिर कमेटी ने यह फैसला किया और ड्रेस कोड का पालन करने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करने का दिशा निर्देश जारी किया है.
वहीं मंदिर कमेटी के इस फैसले के बाद एक श्रद्धालु नवीन गोयल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत के दौरान कहा कि ”मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है. यह एक अच्छा निर्णय है. लोगों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जो मंदिर के लिए उपयुक्त हों.” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया “मंदिर प्रशासन का ये निर्णय बिल्कुल उचित है. मर्यादित परिधान में ही प्रवेश करना चाहिए.”
गौरतलब है कि इससे पहले मुजफ्फरनगर में स्थित मशहूर बालाजी मंदिर कमेटी और शिमला के एक दिगंबर जैन मंदिर में कुछ इसी तरह के ड्रेस कोड को लागू किया गया था और भड़काऊ कपड़े पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिए जाने का फरमान जारी हुआ था. अब हापुड़ के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है.