Ram Mandir Inauguration Guest List: अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) कार्यक्रम की तारीख नजदीक आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेता और बड़ी-बड़ी हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगी. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण मिला है. हालांकि, ये नेता 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आएंगे या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
क्या प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगी सोनिया?
सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी, खरगे और अधीर रंजन को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निमंत्रण भेजा है. लेकिन कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की संभावना कम ही है. ट्रस्ट ने बताया कि खरगे, गांधी और चौधरी को पर्सनली निमंत्रण भेजा गया है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्रियों में मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता भेजा गया है.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसे-किसे मिला न्योता?
सूत्रों के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ये न्योता दिया है. आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजा जा सकता है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ये भी बताया कि अलग-अलग परंपराओं के संतों के अलावा अलग-अलग सेक्टर्स में देश का सम्मान बढ़ाने वाली सभी बड़ी हस्तियों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है.
4000 संत आएंगे अयोध्या?
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि नए तीर्थक्षेत्र पुरम में एक ‘टेंट सिटी’ बनाई गई है, जिसमें 6 ट्यूबवेल, 6 किचन और 10 बेड वाला एक हॉस्पिटल बनाया गया है. देशभर से लगभग 150 डॉक्टर इस अस्पताल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं देने के लिए सहमत हुए हैं. ट्रस्ट ने आगे कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अलग-अलग संप्रदायों के करीब 4,000 संतों को न्योता भेजा गया है.