आए दिन सोलन शहर में कहीं ना कहीं जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तो अपनी कार्यवाही अमल में ला ही रहा है परंतु शहर में पार्किंग ना होने के चलते सड़क किनारे लगे वाहनों से जाम लगना तो लाजमी है। ऐसी ही घटना आज क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर भी सामने आई है जहां सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है लोग अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करके ही निकल जाते हैं जिसके चलते बार-बार जाम लग जाता है पुलिस प्रशासन तो स्थिति से निपटने के लिए दिशा निर्देश और चालान भी कर रहा है परंतु कहीं ना कहीं शहर वासी खुद ही अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर निकल जाते हैं।
क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर जाम में फंसे ऑटो ड्राइवर का कहना है कि जब भी मैं यहां से गुजरता हूं तो यहां ऐसी ही स्थिति बनी रहती है पुलिस वाले तो रोजाना आकर यहां जाम से निपटने में मदद भी करते हैं और चालान भी करते हैं, परंतु लोग आते हैं और अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को सड़क किनारे खड़े कर निकल जाते हैं अगर इस दौरान कोई एंबुलेंस आ रही हो और वह जाम में फंस जाए तो कोई भी घटना यहां घट सकती है शहर वासियों को चाहिए कि वह अपने वाहन पार्किंग में खड़े करें क्षेत्रीय अस्पताल के आसपास पार्किंग होने के बावजूद भी लोग इसका लाभ नहीं उठा रहे सिर्फ 20रुपए बचाने के चक्कर में वह अपने वाहन सड़कों पर ही खड़े कर देते हैं इस और उन्हें ध्यान देना चाहिए उनकी एक छोटी सी गलती से कोई भी बड़ी दुर्घटना यहां घट सकती है।