क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए दवा विक्रेताओं ने लिफाफे और पेंपलेट के माध्यम से फैला रहे जागरूकता

प्रदेश को क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लिए दवा विक्रेता भी आगे आ गए हैं। केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से हाल ही में अब दवा देने वाले पैकेट पर अब क्षय रोग के बारे में बताया है। वहीं कई पैकेट में स्लोगन के माध्यम से स्पूटम जांच का आग्रह कर रहे हैं। उसी के साथ ही अब केमिस्ट एसोसिएशन अगर कोई खांसी वाला मरिज उनके पास दवाई के लिए आता है तो उसे भी वह टीवी जांच के लिए प्रेरित कर रहे है प्रत्येक दवा विक्रेता ने इस समय अपनी दुकान के आगे एक पेंपलेट लगाया है
दवा दुकानों में अधिक खांसी और बुखार की शिकायत को लेकर आ रहे पीडि़त लोगों को टीबी की जांच करवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इन लोगों के लिए सरकारी प्रयोगशाला में बलगम सैंपल जांच करवाने के लिए भी निशुल्क किट उपलब्ध करवा रहे हैं। केमिस्ट एसोसिएशन सोलन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर टीबी उन्मूलन अभियान के तहत कदम उठाया है ताकि जल्द प्रदेश को टीबी मुक्त बनाया जा सके।

प्रदेश को क्षय रोग मुक्त करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2025 का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पान के लिए महकमे की टीम तेजी से कार्य कर रही है। अब इस मुहिम में दवा विक्रेताओं को भी जोड़ा गया है ताकि लक्ष्य को जल्द प्राप्त किया जा सके। दवा विक्रेताओं को संदेह होने पर मरीज को स्पूटम जांच के लिए भेजेंगे और इसके बारे में स्वास्थ्य महकमे को भी बताएंगे। इससे मरीज के पॉजिटिव आने के बाद उपचार भी शुरू हो सकेगा। वहीं घर के अन्य लोगों के बलगम सैंपल जांच कर रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।