सोलन, 26 मई: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और निजी लैब के कामकाज पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह क्रस्ना लैब की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं और लैब को नोटिस जारी किया गया है। मंत्री ने कहा कि सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को टेस्ट की सुविधा नहीं मिल रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग अब अपनी स्वयं की लैब टीम तैयार कर रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी सुविधाएं निजी हाथों में न जाएं।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में लगातार दवा सैंपल फेल होने पर गहरी चिंता जताई। मंत्री शांडिल ने स्पष्ट कहा कि जिन दवा कंपनियों के सैंपल तीन से अधिक बार फेल होते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें हिमाचल से बाहर जाना होगा।उन्होंने दवा उद्योगों को चेतावनी दी कि यदि गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो ऐसे उद्योगों को प्रदेश में चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वे आगामी 10 दिनों में विशेषज्ञों की टीम के साथ प्रदेशभर का दौरा करेंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त कमियों को दूर किया जा सके।
बाइट स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल