UFO Sighted at Imphal Airport रविवार, 19 नवंबर को मणिपुर की राजधानी इम्फ़ाल के एयरपोर्ट के पास एक UFO नज़र आने की खबरें आ रही हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार इस UFO साइटींग की वजह से तीन घंटे के लिए इम्फ़ाल का एयरस्पेस बंद करना पड़ा. फ़्लाइट सर्विसेज़ पर भी इसका असर पड़ा और कई उड़ानों में देरी हुई. तीन घंटे बाद एयरपोर्ट पर सेवाएं सामाएं हो सकीं.
क्या इम्फ़ाल एयरपोर्ट के पास UFO नज़र आया?
इम्फ़ाल के बीर टिकेंद्रजीत इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एयरस्पेस 3 घंटों के लिए बंद किया गया. बीते रविवार दोपहर को एयरपोर्ट के पास एक अज्ञात वस्तु उड़ती नज़र आई. इस घटना के बाद IAF Eastern Command ने एयर डिफ़ेंस मेकैनिज़्म एक्टिवेट करवाया.
एक्स (पहले ट्विटर) पर IAF ईस्टर्न कमांड ने जानकारी देते हुए बताया, ‘इम्फ़ाल एयरपोर्ट से विज़ुअल इनपुट्स मिलने के बाद IAF ने अपना डिफ़ेंस रेस्पॉन्स मेकैनिज़्म एक्टिवेट किया. इसके बाद वो छोटी सी चीज़ नहीं दिखाई दी.’
किस-किस ने UFO देखा?
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर (ATC) की छत से UFO को एटीसी के कर्मचारियों, पब्लिक, लोकल पुलिस, एयरलाइन स्टाफ़ और CISF के जवानों ने भी देखा. कोई भी इस वस्तु की पहचान नहीं कर पाया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने मीडिया को जानकारी दी.
UFO कब दिखाई दिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहर 2:30 बजे CISF को एक मैसेज मिला. मैसेज में बताया गया कि इम्फ़ाल हवाई अड्डे के पास UFO नज़र आया है. शाम 4 बजे UFO को पश्चिम की ओर बढ़ते देखा गया.
UFO दिखने में कैसा था?
एयरपोर्ट पर मौजूद पब्लिक, स्टाफ़, सुरक्षाकर्मियों, एयरपोर्ट स्टाफ़ के अनुसार ये वस्तु सफ़ेद रंग की थी. इम्फ़ाल एयरपोर्ट के आस-पास रहने वालों ने भी ये वस्तु आसमान में उड़ती देखी.
UFO दिखने के बाद कौन से कदम उठाए गए?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UFO स्पॉट करने के बाद इम्फ़ाल हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन निलंबित कर दिया है. इम्फ़ाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशनक चिपेम्मी कीशिंग ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इम्फ़ाल नियंत्रित एयर स्पेस के अंदर एक अज्ञात उड़ती चीज़ दिखाई दी है. इस वजह से दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है, तीन उड़ानों में देरी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Indio Flight 6E5118 को कोलकाता की ओर डायवर्ट कर दिया गया. Indigo 6E275 फ्लाइट को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिा गया. तीन घंटे की देरी के बाद फ्लाइट AI890 को उड़ान भरने की अनुमति दी गई.
क्या भारतीय वायुसेना ने UFO के पीछे राफेल जेट्स भेजे?
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने UFO स्पॉटिंग के बाद कार्रवाई की. हाशीमारा एयर बेस से दो राफ़ेल जेट्स लॉन्च किए गए. पहला एयरक्राफ़्ट बेस लौट आया लेकिन दूसरे एयरक्राफ़्ट को फिर से चेक करने को भेजा गया.