कोटखाई में ताश के पत्तों की तरह गिरा निर्माणाधीन भवन, लाइव वीडियो…

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में बारिश के चलते भारी नुकसान हो रहा है। जगह-जगह लैंडस्लाइड (landslide) होने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। वही भवनों के गिरने का सिलसिला जारी है।

बता दे कि मंगलवार को भी शिमला जिला के कोटखाई (Kotkhai) में एक निर्माणाधीन भवन चंद सेकेंड में धराशायी हो गया। गनीमत यह रही कि इस भवन में कोई नही रह रहा था। ये दो मंजिला भवन था। हालांकि कुछ लोग वहां पर काम कर रहे थे, लेकिन भवन के गिरने से पहले ही वे बाहर निकल गए।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

यह घर बंसी लाल का बताया जा रहा है। जमीन का एक हिस्सा धसने से ये भवन धराशायी हुआ है। हालांकि मंगलवार को बारिश से राहत मिली है, लेकिन सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। मंगलवार को भी मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।