कैसे बना था ताजमहल, एक आर्टिस्ट ने AI के मदद से बताई ‘प्रेम के प्रतीक’ के बनने की कहानी

सोशल मीडिया पर इन दिनों आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानि AI जेनेरेटेड तस्वीरों की बाढ़ आई हुई है. बहुत से कलाकार AI की मदद से मृत व्यक्तियों को ‘जीवित’ कर रहे हैं. यही नहीं हमारे प्रिय नेताओं, कलाकारों की तस्वीरों में क्रिएटिविटी का तड़का लगाकर बेहतरीन तस्वीरें बना रहे हैं.

कुछ दिनों पहले एक कलाकार ने AI की मदद से रामायण के किरदारों की रचना की. एक दूसरे आर्टिस्ट ने दिखाया कि दुनिया की मशहूर शख़्सियतें सेल्फ़ी लेते हुए कैसे दिखेंगे. कुछ आर्टिस्ट्स ने AI की मदद से सेलेब्स की बचपन की तस्वीरें भी बनाई. अब एक कलाकार ने AI की मदद से ‘ताज महल कैसे बना’ इसका पता लगा लिया है.

कैसे बना था ताज महल?

making of Taj mahal AI pics Instagram

‘प्रेम का प्रतीक’ ताज महल से जुड़ी कई कहानियां हमने सुनी हैं. शाह जहां ने अपनी बेगम मुमताज़ महल की याद में ये नायाब मकबरा बनवाया था. क्योंकि इसका निर्माण सदियों पहले हुआ था तो हमें ये पता नहीं है कि निर्माणाधीन ताज महल कैसे दिखता था. एक आर्टिस्ट ने इसकी कल्पना कर डाली है.

making of Taj mahal AI pics Instagram

Jyo John Mulloor नामक आर्टिस्ट ने AI की मदद से पता लगा लिया है कि ताज महल कैसे बनाया गया था. AI इमेज जेनरेटर Midjourney की मदद से जॉन ने दिखाया है कि ताज महल बनने से पहले दूर से कैसा दिखता था. आगरा, उत्तर प्रदेश स्थित ताज महल को 1632 में बनाना शुरू किया गया था और 1653 में इसका निर्माण पूरा हुआ था.

लेकिन AI की मदद से हम अतीत में झांककर देख सकते हैं. पोस्ट के कैप्शन में जॉन ने लिखा, ‘अतीत की एक झलक. शाहजहां की अद्भुत लेगेसी, ताज महल बनते हुए कैसा दिखा था. मैं शुक्रगुज़ार हूं कि मेरे पास ये तस्वीरें हैं और इन्हें शेयर करने के लिए शाहजहां से परमिशन भी मिल गई है. इन तस्वीरों पर लोगों ने कई मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दी.

making of Taj mahal AI pics