कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी का बिलासपुर में विभिन्न समाजिक संगठनों ने किया नागरिक अभिनंदन इस दौरान उन्होंने बिलासपुर शहर से जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन l

बिलासपुर में मंगलवार को सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति की ओर से नगर नियोजन तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी के लिए सम्मान नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर वासियों का अभिनंदन स्वीकारते हुए राजेश धर्मानी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में भाखड़ा बांध और प्रदेश के अन्य परियोजनाओं से विस्थापित लोगों की सभी समस्याओं को सुलझाने का हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन समस्याओं के निवारण के लिए जल्द ही एक कमेटी गठित करेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी उप मंडलों में भाखड़ा विस्थापित हो को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जल्द ही हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में एमटेक और पीएचडी की कक्षाएं भी शुरू होगी जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम को पूर्व वन मंत्री ठाकुर राम लाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धमार्णी से विवशतावश बिलासपुर शहर में किए गए अतिक्रमणों को नियमित करने की मांगउठाई । उन्होंने राजेश धर्माणी से त्रिवेणीघाट से सोलन के लिए पानी पर ऊपजे विवाद को जल्द सुलझाने का आग्रह किया। इस अवसर पर राजेश धर्माणी ने कहा कि त्रिवेणी घाट पर ऊपजे पेयजल समस्या को जल सुलझाने का प्रयास किया जाएगा और कोई वैकल्पिक व्यवस्था निकल जाएगी जिससे दोनों जिला के लोगों को राहत मिल सके। । कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजेश धर्माणी को जिला बार काउंसिलए यूथ कांग्रेसए मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी और शहर के अन्य लोगों ने सम्मानित किया।