केलांग में गणतंत्र दिवस पर मंत्री जगत सिंह नेगी फहराएंगे तिरंगा

जिला स्तरीय 75वां गणतंत्र दिवस लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग के पुलिस मैदान में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त जिला लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने गणतंत्र दिवस की प्रबंधों को लेकर जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की अध्यक्षता जगत प्रकाश नेगी राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री हिमाचल प्रदेश फहराएंगे तिरंगा। उन्होंने बताया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी तथा एनएसएस की टुकड़ियों के साथ केन्द्रीय विद्यालय केलांग के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त यहां के पारम्परिक तीर अंदाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ उपमंडल उदयपुर के अधिकारी भी मौके पर लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया जाएगा, साथ ही विशेष ग्राम सभा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति विभाग परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास सोनू गोयल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन उप निदेशक शिक्षा सतीश कोरा उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र रामसिंह थामस तहसीलदार नरेन्द्र उपनिदेशक पशुपालन विभाग अमिताभ ठाकुर जिला कृषि अधिकारी गगन प्रदीप सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।