सोलन के परवाणु में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दौरा किया और प्राकृतिक आपदा प्रभावितों से मिले। इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप , पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल पूर्व एमएलए दून परमिंदर सिंह पम्मी ,नालगढ़ से लखविंदर राणा सहित भाजपा के परवाणू से पार्षद व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे l इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार इस संकट काल पर आपदा प्रभावितों की मदद के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। केंद्र की कई टीमें आपदा में प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो पैसा केंद्र सरकार आपदा प्रभावितों के लिए दे रही है वह सारा धन ज़रूरत मंदो तक प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द पहुंचाना चाहिए।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा को देखते हुए करीबन 364 करोड़ रूपये जारी कर दिए थे। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय में यह पैसा कम न रह जाए इस लिए वह केंद्र सरकार से आग्रह कर रहे है कि जल्द से जल्द और धन हिमाचल की जनता के लिए भेजा जाए ताकि आपदा प्रभावितों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अधिकांश सड़के टूटी पड़ी है और बंद पड़ी है। उन्हें जल्द प्रदेश सरकार द्वारा खोला जाना चाहिए।