मंगला स्वयं सहायता समूह की प्रधान शशि का कहना है कि जब से केंद्र सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मुहिम चली है तब से एसडीएम कंडाघाट ने हमें एक स्थान मुहैया करवाया है जहां हम अपना स्टॉल लगते हैं और घर का बना अचार और अन्य उत्पाद बेच रहे हैं।
शशि का कहना है कि इसके साथ-साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाएं चील की पत्तियों से बने उत्पाद भी बेच रही है जिसे नगर वासी काफी पसंद कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण परिवेश से आने वाली सभी महिलाएं अब आत्मनिर्भर बन चुकी हैं अब वह स्वयं ही अपनी आजीविका का निर्वहन कर रही है।
उनका कहना है कि एक हफ्ते तक प्रतीक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपना स्टॉल यहां लगती है और अच्छा मुनाफा कमाती है