केंद्र ने मदद की है और आगे भी करेंगे, राजनीति न करें कांग्रेसी : कर्तव्य वैद्य

आपदा की स्थिति में केंद्र ने हमेशा ही प्रदेश की मदद की है। इस आपदा की घड़ी में भी केंद्र की तरफ से प्रदेश को हरसंभव मदद की जा रही है। केंद्र ने 364 करोड़ की राशि दो किस्तों में जारी की है लेकिन कांग्रेसी नेताओं को इस बात को समझना होगा कि यह दौर प्रदेश के हित के लिए बात करने का है न कि केंद्र पर छिंटाकशी करने का। यह बात मंडी जिला भाजपा के सह मीडिया प्रभारी कर्तव्य वैद्य ने मंडी से जारी बयान में कही।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के नेताओं को यह भली भांति पता है कि केंद्र की मदद के बिना प्रदेश नहीं चल सकता और केंद्र की तरफ से प्रदेश को हर बार मदद मिली है। इस बार भी केंद्र ने राहत राशि जारी करने के साथ लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलीकॉप्टर प्रदान किए, जिससे हजारों की संख्या में फंसे लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित निकाला जा सका। यदि केंद्र की तरफ से यह मदद नहीं दी जाती तो प्रदेश सरकार अपने स्तर पर इन लोगों को सुरक्षित निकाल ही नहीं पाती। लेकिन इन सब बातों को भूलाकर कुछ कांग्रेसी नेता केंद्र की मोदी सरकार को ऐसे कोस रहे हैं जैसे सरकार चलाने का जिम्मा ही उनके कांधों पर है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस विपदा की घड़ी में लोगों के बीच खड़े रहे। लोगों से मुलाकात करने के तुरंत बाद दिल्ली गए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके प्रदेश के लिए मदद मांगी। उसके तुरंत बाद केंद्र सरकार ने प्रदेश को मदद भेजी। लेकिन आज यही कांग्रेसी जयराम ठाकुर का आभार जताने की बजाय उल्टा उल-जलूल बातें करने में लगे हुए हैं। ऐसे नेताओं को बयानबाजी करने से पहले अपना कद देख लेना चाहिए।