कुल्लू : विवादों में “राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट”, ये लगे आरोप

जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में चल रहे राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट विवादों में आ गया हैं। आयोजकों पर आरोप है कि उन्होंने सेमीफाइनल में मनाली के कार्तिक क्रिकेट क्लब टीम का मैच हारी हुई टीम के साथ करवाया। कार्तिक क्रिकेट क्लब मनाली की टीम ने एसडीएम कुल्लू को देश लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि इस प्रतियोगिता का संचालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है यहां टीमों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

आरोप पत्र में उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को जब हमारी टीम का मैच रनपाल टीम के साथ तय हुआ तो मैच खेलने के लिए टॉस भी हुआ। इसी बीच पता चला कि रनपाल टीम इससे पहले खेले गए मैच में हार चुकी है। ऐसे में जब आयोजकों के समक्ष इसका विरोध किया तो आयोजन किसी भी सूरत में बात मानने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में हमारी टीम विरोध करते हुए मैदान से बाहर आ गई।

कार्तिक क्रिकेट क्लब मनाली की टीम ने बताया कि हारी हुई रनपाल टीम के साथ उनका मैच करवाया जा रहा था वह 13 दिसंबर को हुए मैच में हार चुकी है और इसका फेसबुक लाइव वीडियो भी शिकायत पत्र के साथ एसडीएम कुल्लू को सौंप दिया है। ऐसे में कार्तिक क्रिकेट क्लब मनाली की टीम के खिलाड़ियों ने एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला से मांग की है कि इस मामले की छानबीन की जाए और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

90 से ज्यादा टीमें ले रही है भाग

गौरतलब है कि ढ़ालपुर मैदान में 5 सितंबर से राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें जिला भर से 90 से ज्यादा टीम में भाग लेने पहुंची है और आयोजन की ओर से हर टीम से 11000 रुपए एंट्री ली गई है।    उधर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला का कहना है कि इस संदर्भ में शिकायत मिली है और आयोजकों को तटस्थ और पारदर्शी तरीके से मैच करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। अगर इसमें कोताही सामने आती है तो उसे आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है।

प्रतियोगिता आयोजन क्लब के अध्यक्ष ईशान पंडित का कहना है कि दोनों टीमों के कप्तानों के साथ बैठकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।