जिला किन्नौर में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए कल्पा व सांगला में आईस रिंग बनके तैयार हो चुका है।जिसमें हाकी खेल शुरू किया गया है।जिसका शुभारम्भ केबिनेट मंत्री JS नेगी ने आईस रिंग कल्पा से किया है।तथा दिनांक 27 दिसम्बर को सांगला में किया जायेगा। बता दें कि कल्पा में आईस स्केटिंग रिंग में अब सर्दियों में रिंग के अंदर विंटर खेलो का सभी पर्यटकों व आम जन मानस को आनंद लेने का मौका मिलेगा। साथ साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय विंटर खेलो का भी सरकार द्वारा आयोजन किया जाएगा। आईस स्केटिंग रिंग के शुभारम्भ के बाद केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को रिंग में कुछ एक रह गए कमियों व कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए है। इस दौरान ज़िला आईस स्केटिंग रिंग के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, ज़िला परिषद सदस्य हितेश नेगी व अन्य भी मौके पर मौजूद रहे है।