सोलन शहर में इंडोर स्टेडियम की मांग समय-समय पर उठती आई है पर आज तक इंडोर स्टेडियम बन नहीं पाया
इनडोर स्टेडियम अब खेल विभाग और नगर निगम के बीच आपसी लड़ाई बनकर रह गया है स्टेडियम न बनने के चलते खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इन दिनों ठोडो मैदान में मास्टर गेम का आयोजन हो रहा है जिसमें अधिकतर गेम इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाली थी परंतु इनडोर स्टेडियम ना होने के चलते खिलाड़ी अब इंदौर स्टेडियम में खेले जाने वाली गमों में अपना पार्टिसिपेशन नहीं दे पा रहे पूरे सोलन शहर में पहले ही एक ही खेल मैदान है खेल मैदाने का निर्माण भी आज तक नगर निगम नही करवा पाई।
लोकेंद्र शर्मा का कहना है कि खिलाड़ी और कोच समय-समय पर इनडोर स्टेडियम की मांग उठाते आए हैं परंतु प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधि और निगम के अधिकारी इस और कोई कड़ा संज्ञान नहीं लेते, एक और जहां प्रदेश सरकार खेलों के स्तर मैं बढ़ावा करने की बात करती है तो वही दूसरी और सुविधाओं का अभाव साफ नजर आ रहा है।