किस्मत कब किस तरफ करवट लेगी ये कहा नहीं जा सकता. रातों रात कोई कंगाल हो जाता है तो किसी को किस्मत चुटकियों में मालामाल कर देती है. उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक बार फिर से किस्मत का कमाल देखने को मिला. यहां जिला कारागार में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी रातों-रात करोड़पति बन गई.
सिपाही की पत्नी रातों रात बनी करोड़पति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांस्टेबल देवेश मिश्र की पत्नी अर्चना ने रविवार को ऑनलाइन स्पोर्ट्स बेटिंग साइट माई 11 सर्कल पर T20 ऑनलाइन क्रिकेट गेम में टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया. इसके साथ साथ उन्हें बोनस के रूप में एक आईफोन और रायल इनफिल्ड बुलेट भी मिली है. अर्चना ने मीडिया को बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसका नसीब इस तरह से उनका साथ देगा और वह एक चुटकी में करोड़पति बन जाएंगी.
2022 से आजमा रही हैं किस्मत
अर्चना त्रिपाठी द्वारा एक करोड़ जीतने के बाद उनका पूरा परिवार खुश है. उन्हें जानने वाले लोग फोन कर बधाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्चना ने 2022 में आईपीएल जैसे मैचों में बेट लगाने की शुरुआत की. उन्होंने पाया कि कुछ पैसे और थोड़ा दिमाग लगा कर वह हजारों की रकम कमा रही हैं. छोटी छोटी जीत से उनके हौसले बुलंद होने लगे और उसी का नतीजा है कि वह आज करोड़पति बन गईं.
अर्चना का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी इस मुकाम तक पहुंच जाएंगी. देवरिया की रहने वाली अर्चना त्रिपाठी के पति देवेश मिश्रा संत कबीर नगर जिले के जिला कारागार में आरक्षी के पद पर तैनात हैं और यहां रहकर वह अपनी ड्यूटी करते हैं. अर्चना त्रिपाठी उनके साथ बैठकर घर गृहस्थी का कार्य देखती हैं, और साथ ही साथ पति के सहयोग से ऐसे खेलों में रुचि रखती हैं जिसका परिणाम आज सामने है.
पुणे के इंस्पेक्टर को भारी पड़ा था करोड़ रुपये जीतना
बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिस इंस्पेक्टर भी इसी तरह की एक जीत के कारण चर्चा में आए थे. उन्होंने Dream 11 पर टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे. हालांकि उनके लिए ये जीत महंगी साबित हुई थी. दरअसल, ऑनलाइन स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11’ पर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने वाले सब इंस्पेक्टर सोमनाथ जेंडे को सेवा से निलंबित कर दिया गया था. पुलिस विभाग का कहना था कि सोमनाथ जेंडे ने विभाग की आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया.
क्या Dream 11 जैसे खेल जुए की श्रेणी में आते हैं?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, Dream 11 की वेबसाइट पर साल 2021 के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए बताया गया कि ‘ड्रीम 11’ का प्लेटफॉर्म देश के जुए से संबंधित कानूनों के दायरे में नहीं आता है. भारत में जुआ अवैध है लेकिन ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों की दलील है कि उनके प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला खेल जुए से अलग है. जुए में किस्मत की गुंजाइश अधिक रहती है जबकि इस ऑनलाइन गेम में हुनर भी बहुत मायने रखता है.
ये प्लेटफॉर्म 11 साल से अधिक उम्र के स्पोर्ट फैन्स को क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल ऑनलाइन खेलने का मौका देता है. यूजर्स वर्चुअल टीम बना कर किसी भी लाइव मैच से अपने पसंद के खिलाड़ी चुनते हैं. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अनुसार यूजर्स को प्वाइंट्स मिलते हैं और इन्हीं प्वाइंट्स से जीत हार तय होती है.