कांग्रेस ने संसदीय चुनाव से ठीक पहले ‘डोनेट फ़ॉर देश’ नाम से ऑनलाइन क्राउडफ़ंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है. क्या हैं इसके मायने.

कांग्रेस की ऑनलाइन क्राउडफ़ंडिंग के मायने समझिए

कांग्रेस

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ‘डोनेट फ़ॉर देश’ नाम से ऑनलाइन क्राउडफ़ंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है.

18 साल से अधिक उम्र के भारतीय 138 रुपए, 1380, 13,800 या फिर और ज़्यादा चंदा पार्टी को एक ख़ास डिज़ाइन की गई वेबसाइट से दे सकते हैं.

इस वेबसाइट की लॉन्चिंग के मौक़े पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ये पहली बार है कि कांग्रेस पार्टी ने आम जनता से मदद लेकर देश को बनाने के लिए ये क़दम उठाया है.”

क्राउडफ़ंडिंग वेबसाइट के लगातार अपडेट हो रहे डोनेशन डैशबोर्ड के मुताबिक़, अभियान के तहत छह करोड़ रुपये से ज़्यादा इकट्ठा हो चुके हैं और पार्टी के मुताबिक़ अब तक क़रीब दो लाख लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं.

बीबीसी से बातचीत में कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कैंपेन की शुरुआत का मतलब ये नहीं है कि पार्टी के पास संसाधनों की कमी है.