हिमाचल सरकार (Himachal Government) धर्मशाला में एक साल पूरा होने पर जश्न मना रही है। इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेशभर में आक्रोश दिवस मना रही है। प्रदेश के 10 जिलों में बीजेपी ने प्रदर्शन किया और सुक्खू सरकार (sukhu government) को घेरा। शिमला में बीजेपी ने सीटीओ चौक पर धरना दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दूध की बाल्टियां और लिफाफे में गोबर लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वायदे किए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार ने साल में जश्न मनाने लायक कुछ किया नहीं इसलिए राहुल, प्रियंका जश्न में नहीं आए हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि 1 साल का शासन नहीं बल्कि कुशासन हैं। महंगाई की मार जनता पर पड़ी है। पेट्रोल, डीजल के दाम सात रुपए तक बड़े हैं। सरकार की गारंटियां पूरी नहीं हुई। एक हजार से ज्यादा संस्थान बंद कर दिए गए हैं। त्रासदी में पांच सौ लोगों की जान चली गई उसके बावजूद जश्न मनाया जा रहा है।
एक साल के कार्यकाल में जश्न मनाने जैसा कुछ नहीं है। जयराम ने कहा कि अगर लज्जा होगी तो कांग्रेस के बड़े नेता जश्न में नहीं आएंगे। ऐसा ही हुआ प्रियंका और राहुल दोनों जश्न में नहीं आए हैं। ये पैसे की बर्बादी है। सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बीजेपी ने झंडा उठा लिया है।
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि जनता त्रस्त है, सरकार जश्न में मस्त है। एक साल के कार्यकाल में जमीन पर कुछ हुआ नहीं ऐसे में जश्न किस बात का है। रोजगार दिया नहीं कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। इसी के खिलाफ सोमवार को आक्रोश दिवस मना रही है। बीजेपी जन-जन तक जाकर सरकार की कुनितियों को उजागर करेगी। इसके साथ ही 2024 में मोदी देश के पीएम बने इसके लिए काम करेंगे।