हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन हो रहे हादसों से कई लोग काल का ग्रास बन चुके है। ताजा घटनाक्रम कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां एक कॉलेज छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दोनों छात्राएं रैहन से देहरी कॉलेज जा रही थीं। इस दौरान देहरी में कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार कॉलेज छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। देहरी की तरफ से आ रही एक कार (HP 88–0917) ने विपरीत दिशा में जाकर जोरदार टक्कर मारकर बाइक (HP 88–0376) सवार छात्राओं को पटक दिया।
परिजनों ने घायल अवस्था में प्रेरणा को पठानकोट के निजी अस्पताल में लाया गया , जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया, जबकि आरजू सिविल अस्पताल नूरपुर में उपचाराधीन है। हादसे की सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मृतक छात्रा की पहचान प्रेरणा निवासी मिन्ता के रूप में हुई है, जबकि घायल छात्रा की पहचान आरजू़ निवासी गदरोली के रूप में की गई है।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार व बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कार चालक अशोक कुमार निवासी फतेहपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।