कल रविवार को विद्यापीठ शिमला द्वारा कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप परीक्षा

2023 का ऑनलाइन व ऑफलाइन एग्जाम लिया गया जिसमें लगभग 9000 बच्चों ने भाग लिया। इस परीक्षा में 10वीं, 11वीं व 12वीं के बच्चों ने भाग लिया। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को 40 लाख तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। संस्थान के निदेशक डॉक्टर रमेश शर्मा और इंजीनियर रविंद्र अवस्थी ने बताया कि उनका यह स्कॉलरशिप टेस्ट करवाने का उद्देश्य यह है कि बच्चों की विज्ञान विषय के प्रति रुचि बड़े। दोनों निर्देशकों ने बताया कि आगे भी वे इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन करते रहेंगे, जिससे बच्चों का पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े। डॉक्टर रमेश शर्मा व इंजीनियर रविंद्र अवस्थी ने बताया कि जो बच्चे इस ऑनलाइन कर परीक्षा में किसी कारणवश भाग नहीं ले पाए, उनके लिए नवंबर माह में एक बार फिर ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कि वह बच्चे भाग ले सकते हैं।