Delhi Fire News: कमला नगर मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
10 दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रहा कि आग आसपास के दुकानों तक नहीं फैली। कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन गुप्ता ने बताया कि इस आग में लाखों के कपड़े जलकर खाक हो गए। हम मांग उठाते आ रहे हैं कि मार्केट से गुजरने वाली सभी बिजली के तारों को भूमिगत किया जाए।
HIGHLIGHTS
- 10 दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
- गनीमत रहा कि आसपास के दुकानों तक नहीं फैली आग
कमला नगर मार्केट स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रहा कि आग आसपास के दुकानों तक नहीं फैली।
जानकारी में मुताबिक सोमवार को मार्केट बंद होने कारण यह दुकान भी बंद थी। दुनाक से आग की लपटें उठता देख लोगों ने इसकी जानकारी दुकानदार व दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के मुताबिक आग की सूचना सोमवार की शाम सात बजे मिली।
आग बड़ी होने के कारण एक के बाद एक 10 दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन गुप्ता ने बताया कि इस आग में लाखों के कपड़े जलकर खाक हो गए। हम मांग उठाते आ रहे हैं कि मार्केट से गुजरने वाली सभी बिजली के तारों को भूमिगत किया जाए।
इसके साथ ही यहां वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर भी काम हो, ताकि ऐसी कोई घटना होने पर समय रहते तुरंत आग पर काबू पाया जा सके। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।