मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र से कंगना
रनौत की जीत पर जोगिंद्रनगर भाजपा ने अपने महबूब नेता प्रकाश राणा
को कंधे पर बैठकर जोगिंद्रनगर शहर का जश्न मनाया वहीं कार्यकर्ताओं ने
शहर में पटाखे फोड़े तथा लडू बांटे। कंगना रनौत की जीत में जोगिंद्रनगर
विधान सभा चुनाव क्षेत्र ने अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा और जोगिंद्रनगर भाजपा की कड़ी मेहनत है
कंगना रनौत को जोगिंद्रनगर से 19402 मतों की लीड मिली
है। जोगिंद्रनगर विधान सभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को
43607 मत पड़े जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 24205 मतों से संतोष करना पड़ा । उल्लेखनीय है कि मंडी संसदीय क्षेत्र से 2014 में
भाजपा प्रत्याशी को 19910 मतों की लीड मिली थी । काबिलेगौर हो कुल
17 राउंड की गिनती में कांग्रेस को किसी भी राउंड में बढ़त नहीं मिल पाई
सभी 17 राउंड में भाजपा प्रत्याशी कंगना की बढ़त रही विधायक प्रकाश
राणा ने बताया कि यह जीत कार्यकर्ताओं की व मोदी सरकार की नीतियों
की जीत है। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र में पुन: मोदी के नेतृत्व में
भाजपा सरकार बनेगी। भडोल, पीहड बेहडलू व लाहला ईवीएम मशीनों में
तकनीकी खराबी आने के चलते परिणाम में देरी हुई, जिसके चलते
विधायक और कार्यकर्ताओं को परिणाम के लिए इंतजार करना पड़ा