कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ आई और चली गई। जी हां। फिल्म फ्लॉप रही और इसका गुस्सा कंगना ने निकाल भी दिया है। उन्होंने कहा कि दुश्मन उनकी फिल्म के पीछे पड़े हैं। उन्हें ये भी कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि देशद्रोहियों के खिलाफ उनका सपोर्ट करेंगे।
बीते दिनों लखनऊ में Kangana Ranaut की मूवी ‘तेजस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म देखी और वो इमोशनल हो गए। इस बारे में कंगना ने कहा, ‘मैंने तो देखा कि योगी आदित्यनाथ जी की आंखों में आंसू आ गए थे और वो इतने भावुक हो गए थे फिल्म देखकर।’
फिल्म के पीछे पड़े हैं एंटी-नेशनल तत्व!
36 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस फिल्म के जितने भी दुश्मन और एंटी-नेशनल तत्व हैं, पीछे पड़े हुए हैं तो वो हमारे लिए सपोर्ट करेंगे। जो राष्ट्रवादी लोग हैं, उन्हें प्रोत्साहित करेंगे और फिल्म से जुड़ेंगे। हमें बहुत अच्छा लगा। देखिए हम तो यही चाहते हैं कि जो फिल्म है, इस देश के बच्चों के लिए बनी है। इसे स्कूल में दिखाई जाए। लोग अपनी फैमिली को लेकर जाएं।’
कंगना को जमकर सुना रहे हैं लोग
इस बात के लिए कंगना को लोग जमकर सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कंगना की फिल्में न देखने के लिए राष्ट्रविरोधी होने पर गर्व है।’ दूसरे ने लिखा, ‘आज पता चला कि इसकी फिल्म ना देखने वाले लोग एंटी-नेशनल हैं।’
‘इमरजेंसी’ में बनेंगी इंदिरा गांधी
कंगना की अपकमिंग मूवी की बात करें तो वो ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन उन्होंने ही किया है। फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। कहानी साल 1975 में लगी इमरजेंसी पर है।