कंगना बताए अपने प्रोडक्शन हाउस में कितनी बेटियों को रोज़गार दिया : अमन सेठी प्रवक्ता 

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने कंगना रनौत पर तीखे तंज कसे और मीडिया के माध्यम से उनसे कई पश्न किए।  अमन सेठी ने कहा कि कंगना रनौत आज प्रदेश की बेटी होने का दावा कर रही है और उसके नाम पर वोट मांग रही है।  लेकिन वह स्पष्ट करे कि उन्होंने हिमाचल की बेटियों के लिए अपने जीवन काल में क्या किया।  क्या किसी बेटी को स्वाबलंबी बनाने का प्रयास किया।  क्या किसी युवती को रोज़गार उपलब्ध करवाया।  उन्होंने कहा कि कंगना रनौत केवल हिमाचल की बेटी होने का ढोंग कर रही है। जिस तरह से उन्होंने फ्लॉप फ़िल्में दी उसी तरह उनकी राजनीति की फिल्म भी फ्लोप होने वाली है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने कहा कि कंगना रनौत का दावा है कि वह मुंबई में बहुत बड़ा प्रोडक्शन हाउस चलाती है।  वह हिमाचल की जनता को स्पष्ट करे कि इस प्रोडक्शन हाउस में उन्होंने हिमाचल के कितने युवाओं को रोज़गार दिया।  क्या उन्होंने हिमाचल की बेटी को भी उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करने का  मौका दिया।  उन्होंने कहा कि हिमाचल के टेलेंट की कोई कमी नहीं है यहाँ के कलाकार मुंबई तक पहुंच रहे है।   हिमाचली युवाओं ने अपनी गायकी और एक्टिंग में  अपने हुनर का लोहा मनवाया लेकिन किसी को भी रनौत ने साथ नहीं दिया।  इस लिए उनकी कथनी और करनी में बेहद अंतर् है।  वह हिमाचल की बेटी होने का दावा तो कर रही है लेकिन बेटियों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया।