कॉपरेटिव बैंक में छोटे ऋणधारकों को नव वर्ष में राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम को फिर से आरम्भ करने का ऐलान किया है। ताकि छोटे कारोबारियों को राहत मिल सके और सहकारी बैंकों में ऋणों की रिकवरी अधिक हो सके। जब फिछली बार यह योजना आरम्भ की गई थी तो करीबन 142 करोड़ बैंकों ने रिकवरी की थी। इस बार भी सरकार उम्मीद कर रही है कि इस योजना से बैंको के हालात सुधरेंगे। इस घोषणा का स्वागत निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करते है लेकिन इसकी वजह से कई उन लोगों को भी फायदा पहुंचाया जाता है जो इसके पात्र नहीं है।
निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का वह स्वागत करते है इस से ऋण धारकों को राहत मिलेगी। लेकिन सरकार को उन शेयरधारकों के बारे में भी सोचना चाहिए जिनका पैसा इस बैंक में लगा है। उन्हें बैंक द्वारा डिविडेंट नहीं दिया जा रहा है। इस बारे में भी सरकार को विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पहले भी देखने में आया है कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के नाम पर अपने चेहतों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाता है और जो पात्र लोग होते है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। अगर सरकार ने वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम को आरम्भ किया है तो वह उम्मीद करते है कि वह स्वयं भी इस पर नज़र रखेंगे ताकि कोई गड़बड़ी की आशंका न हो। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने गलत ढंग से लोन बांटा है उन पर भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।