सिक्के इकट्ठा करना एक Hobby है. ये शौक़ रखने वाले को Numismatist कहते हैं. अगर आपको भी ये शौक़ है तो हो सकता है भविष्य में आप करोड़ों के मालिक बन जाएं!
पुराने सिक्के बेचकर लोगों को लाखों और यहां तक की करोड़ों रुपये मिलते हैं. ऑनलाइन निलामी में इन सिक्कों की अच्छी-ख़ासी क़ीमत मिलती है. 1,2,5 रुपये के सिक्के या नोट के बदले 10 लाख से 1 करोड़ तक मिल सकते हैं.
DNA
India.com की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक ऑनलाइन नीलामी में 1 रुपये के सिक्के के बदले 10 करोड़ मिले.
क्यों मिले 1 रुपये के लिए 10 करोड़
रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिटिश राज के समय का ये सिक्का 1885 में बना था और इसीलिए नीलामी में इसकी क़ीमत इतनी ज़्यादा मिली.
India.com
DNA की रिपोर्ट के अनुसार, Indiamart.com और CoinBazar जैसी वेबसाइट्स पुराने और दुर्लभ सिक्कों और नोट के बदले लाखों रुपये देती है. इन वेबसाइट्स पर अपना नाम, ई-मेल, फ़ोन नंबर आदि जैसी जानकारी देकर रेजिस्टर किया जा सकता है. वेबसाइट पर रेजिस्टर करने के बाद ख़रीददार आपसे संपर्क करते हैं और आप मोल-भाव कर सकते हैं.
जून 2021 में न्यूयॉर्क में 1933 में बना अमेरिकी सिक्का लगभग 138 करोड़ में नीलाम हुआ था.