जिसकी चपेट में दो राहगीर स्कूली बच्चे आ गए जिनमें की एक की मौत एवं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। तो वही स्थानीय ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगाकर आर्मी पर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। तो वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों की मानें तो सेना ने अपने घायल जवानों को एंबुलेंस में इलाज हेतु भेज दिया जबकि स्थानीय दोनों लड़के घायल अवस्था में रोड के एक तरफ पड़े रहे किंतु आर्मी ने उन दोनों बच्चों की और किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया इस बात को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मौके पर पहुंचने की मांग को लेकर खड़े हुए हैं और कुछ जांच की मांग कर रहे हैं।