एग्ज़िट पोल को लेकर भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी जुबान जंग

 

सोलन में चुनावी एग्ज़िट पोल आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि देश में मोदी लहर चल रही है। इस बार भी यह लहर हिमाचल में सुनामी बन कर आई और कांग्रेस के सभी किले ध्वस्त कर दिए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा चारों सीटों पर न केवल जीतेगी बल्कि लीड का नया रिकॉर्ड भी कायम करेगी। शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि चुनाव आरम्भ होने से पहले ही भाजपा ने यह कह दिया था कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे है इस बात को कांग्रेस के नेता भी भली भाँती जानते थे वह केवल मजबूरी में चुनाव लड़ रहे थे।
byte भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता

वहीँ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार और जोगिन्द्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने सभी एग्ज़िट पोल को सिरे से नकार दिया और कहा कि एग्ज़िट पोल तो जनता का होता है जो कल सभी के सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि एग्ज़िट पोल एजेंट केवल शहरों से डाटा एकत्र करते है गाँव का रुख वह कभी नहीं करते इस लिए उनका अनुमान हमेशा गलत रहता है। इस से पहले भी कई एग्ज़िट पोल गलत रहे है और यह अनुमान भी गलत साबित होगा। भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाओं पर संयम रखना चाहिए और कल तक का इंतज़ार करना चाहिए।