उत्तराखंड : “नमामि गंगे प्रोजेक्ट” में ब्लास्ट, करंट लगने से 4 पुलिसकर्मियों समेत 17 की मौत

 उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां चमोली (Chamoli) कस्बे में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट (blast) से 17 लोगों की मौत हो गई है। चमोली हादसे के बाद से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। जानकारी है कि मृतकों में 1 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं।

घायलों को अस्पताल ले जाते हुए

बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बता दें कि चमोली कस्बे में अलकनंदा नदी (Alaknanda River) के समीप यह घटना पेश आई है।

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीवर प्लांट का निर्माण नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project) के तहत चल रहा है। ट्रांसफार्मर फटने की वजह से सीवर प्लांट में करंट फैल गया। जिसके चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ा था। मौके पर राहत एवं बचाव शुरू किया गया है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

उधर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हादसे पर दुख जताते हुए पूरे मामले के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।