टेक्नोलॉजी ने हमारी ज़िन्दगी काफ़ी आसान कर दी है. रोज़ नए टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट भी हो रहे हैं. तकनीक में इनोवेशन का तड़का लगाकर बहुत कुछ ऐसा बना दिया जाता है, जो असंभव ही लगता है. कभी कोई उड़ती बाइक बना देता है तो कहीं किसी ने पानी पर चलने वाली साइकिल विकसित कर दी. अब एक ऐसा आविष्कार सामने आया है जिसके बारे में पढ़कर दिमाग घूम जाएगा. एक इंजीनियर ने स्क्वेयर टायर वाली साइकिल बना दी है और ये साइकिल चलती भी है.
इंजीनियर ने बनाई अनोखी साइकिल
Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, The Q के इंजीनियर्स और एक्सपर्ट्स ने एक अनोखी साइकिल विकसित की है. इस साइकिल में आम साइकिलों की तरह गोल टायर्स नहीं बल्की स्क्वेयर टायर्स हैं. ये बिल्कुल नॉर्मल साइकिल की तरह ही दिखती है बस फ़र्क इतना है कि इसके टायर्स स्क्वेयर हैं. ये साइकिल आराम से चलाई जा सकती है और इसमें टर्न्स भी लिया जा सकता है.
आराम से कोई भी चला सकता है
इस साइकिल को विकसित करने वालों का दावा है कि इसे आराम से कोई भी, कैसी भी सड़क पर चला सकता है. साइकिल को बनाने का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें टीम व्हील के फ़्रेम्स बनाती दिख रही है. मेटल पोल्स की वेल्डिंग करके एक स्क्वेयर बनाया गया. इसके बाद स्पोक्स जोड़े गए.
इस व्हील के बाहर टैंक जैसी ट्रैक लगाई गई है. राइडर के पेडल करने के साथ ही व्हील का पूरा फ़्रेम घूमता है. स्क्वेयर व्हील स्टेटिक रहती है. इन चक्कों को स्टेंडर्ड बाइक फ़्रेम में ही लगाया गया है.
Gizmodo के लेख के अनुसार, इस साइकिल को काफ़ी दुर्गम इलाकों पर चलाया जा सकता है या नहीं, इसके ज़रिए माउंटेन क्लाइम्बिंग की जा सकती है या नहीं इस पर संशय है.
ऐसा पहला बार नहीं हुआ है जब किसी ने गाड़ी में गोलाकार व्हील के बजाए कोई और शेप का व्हील लगाया हो. काफ़ी साल पहले एक पिकअप ट्रक में स्क्वेयर टायर्स लगाए गए थे. ड्राइवर को ये गाड़ी चलाने में काफ़ी परेशानी हुई थी. इससे पहले ट्राएंगल व्हील वाले साइकिल्स भी देखने को मिले हैं.