आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए सेमीफाइनल का समीकरण रोमांचक हो चुका है। खास तौर से पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति बनी हुई। यहां तक की अगर इंग्लैंड को हरा भी देती है वह न्यूजीलैंड उसका खेल खराब कर देगी।
ऐसे में चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में होड़ मची हुई है। इन सबसे में पाकिस्तान की हालत काफी खराब दिख रही है। रन रेट के मामले में पाकिस्तान न्यूजीलैंड से पीछे हैं। वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड से कड़ी टक्कर मिलने उम्मीद है।
जीतकर भी सेमीफाइनल में पहुंच नहीं पाएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगर अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा देती तब भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान जीतती है उसके 10 अंक ही हो पाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका से खेलना है। न्यूजीलैंड अगर श्रीलंका को 50 रन से हराती है तो पाकिस्तान को इंग्लैंड से कम से कम 180 रन से जीतना होगा तभी वह रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड को पछाड़ पाएगी।
ऐसे में पाकिस्तान 10 अंक हासिल करने के बावजूद न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल की रेस में आगे नहीं हो पाएगी। क्योंकि मौजूदा रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड की टीम बेहतर है। ऐसा ही कुछ साल 2019 में भी हुआ था। 2019 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के 9-9 अंक थे, लेकिन रन रेट में आगे होने के कारण न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।
अफगानिस्तान भी है मजबूत दावेदार
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान भी चौथे स्थान की दावेदारी के लिए कतार में है। दरअसल अफगानिस्तान ने अपने 7 में 4 मैच जीते हैं। इस तरह पॉइंट्स के मामले में वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बराबर है। हालांकि रन रेट से वह जरूर पीछे है, लेकिन अगर वह अपने बचे हुए दो मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और चौथे स्थान के लिए उसकी जगह पक्की हो जाएगी, लेकिन इसकी संभावना कम लग रही है क्योंकि अफगानिस्तान को अपने दोनों मैच मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से खेलना है। ऐसे में अगर वह एक भी मैच जीतती तो रन रेट में वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पीछे होने के कारण 10 के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।