राजस्थान के सिरोही के रहने वाले नवदीप गोलेच्छा ने ये साबित कर दिखाया है कि खेती-किसानी से भी करोड़ों की कमाई की जा सकती है. नवदीप ट्रेडिशनल बिज़नेस फैमिली से संबंध रखते हैं. उन्होंने इंग्लैंड में रह कर पढ़ाई की और वहीं नौकरी भी करने लगे लेकिन इसके बाद वह नौकरी छोड़ भारत लौट आए और यहां खेती में हाथ आजमाने लगे.
इंग्लैंड से लौट कर करने लगे खेती
नवदीप 2011 में पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गए थे. यहां उन्होंने ‛फाइनेंसियल इकोनॉमिक्स’ में एमएससी की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने इनवेस्टमेंट बैंकर की नौकरी भी की. हालांकि इस दौरान उन्हें उनका परिवार वापस देश बुलाता रहा. अंत में वह 2013 में वापस भारत लौट आए. नवदीप ने सोचा तो ये था कि वह भारत लौट कर रिजॉर्ट खोलेंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने प्लांटेशन में हाथ आजमाने का मन बनाया.
40 एकड़ में कर रहे खेती
जब उन्होंने खेती के लिए अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी जुटाई तो पाया कि यहां खेती से बेहतर संभावनाएं किसी भी क्षेत्र में नहीं हैं. खेती में बढ़िया करियर बनाने के लिए उन्होंने जोधपुर से 170 किलोमीटर दूर सिरोही में 40 एकड़ में खेती की शुरुआत की. कुल 30 एकड़ में उन्होंने अनार के पेड़ लगा रखे हैं. अन्य 10 एकड़ में नवदीप पपीता, सीताफल और नींबू की खेती कर रहे हैं.
लोगों ने उड़ाया मजाक
नवदीप के अनुसार उन्हें लोगों से ये ताने सुनने को मिले कि विदेश से पढ़ कर आने वाले खेतीबाड़ी के चक्कर में नहीं पड़ते, पूरी दुनिया तो खेतीबाड़ी छोड़ के शहरों की तरफ आ रही है और तुम गांव की तरफ जाने की सोच रहे हो. नवदीप कहते हैं कि वह खुद के फैसले को सही साबित करना चाहते थे मैंने मन बना लिया था. जिसके लिए उन्होंने खून रिसर्च की और पूरे मन से खेती करने में जुड़ गए. वह बताते हैं कि आज के समय में बढ़िया मुनाफा हो रहा है. इसके साथ ही वह अपनी खेती के जरिए कई लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं.
अब करोड़ों में है कमाई
नवदीप ने मल्चिंग पेपर तकनीक से पपीते की खेती करनी शुरू की. इसके अलावा वह नींबू और सीताफल भी उगाते हैं. उनके मुताबिक वह 40 एकड़ में खेती कर रहे हैं. जिस पर सालाना 25 लाख रुपये की लागत आती है. पूरी फसल की बिक्री के बाद वह तकरीबन 1.25 करोड़ तक की कमाई आराम से कर ले रहे.