दिल्ली इस समय जलमग्न है. यमुना के बढ़े स्तर ने राजधानी में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इससे पहले 1978 में यमुना का जलस्तर इतना बढ़ा था, जिसके कारण आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी. इस दौरान जानमाल का काफी नुकसान हुआ था. इतने सालों बाद एक बार फिर से यमुना अपने रौद्र रूप में है. दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें पानी से पूरी तरह भर चुकी हैं. कई पॉश इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. सिविल लाइंस में सीएम के आवास से एक किलोमीटर दूर तक दो फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है.
यमुना ने किया दिल्ली का हाल बेहाल
यमुना के बढ़ रहे जलस्तर के कारण दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाके आईटीओ के कई इलाकों में पानी भर गया है. IIPA द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पानी घुटनों तक पहुंच चुका है. बढ़े जल स्तर के कारण कई इलाकों में यातायात रोक दिया गया है.
कश्मीरी गेट की सड़कें पानी में डूबीं
सोशल मीडिया पर शेयर हो रही दिल्ली के कश्मीरी गेट-ISBT बस अड्डे की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पानी भर जाने के कारण एक तरफ की सड़क पूरी तरह डूब गई है. जिस वजह से ट्रैफिक पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. कश्मीरी गेट से आगे सिविल लाइंस की ओर जाने का रास्ता बंद कर सारे ट्रैफिक को तीस हजारी की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है.
बात करें दिल्ली के पॉश इलाके सिविल लाइंस की तो यहां भी यमुना का पानी भर गया है. दिल्ली के सीएम आवास से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित इस इलाके में कमर तक पाना भर चुका है. घरों में पानी घुस जाने की वजह से लोग ऊपरी मंजिल पर चले गए हैं. NBT की रिपोर्ट के अनुसार, आज भी हथिनीकुंड बैराज से एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है. अनुमान है आने वाले समय में हालात और खराब हो सकते हैं.
लाल किले में भी यमुना का पानी घुसने के कारण कमर तक पानी पहुंच गया है. आसपास के इलाके में ट्रैफिक को रोक दिया गया है.
मेट्रो स्टेशन तक पहुंचा पाना
यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर इस बढ़ते जलस्तर काफी बुरा असर पड़ रहा है. यमुना बैंक मेट्रो की तरफ जाने वाले रास्ते पर कमर से ज्यादा पानी भर जाने के कारण यहां की एंट्री और एग्जिट बंद कर दिए गए हैं. मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए घोषणा की जा रही है कि वो अक्षरधाम या लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन पर उतरें.
यमुना के बढ़ रहे जलस्तर के कारण दिल्ली का सबसे बड़ा शमशान निगमबोध घाट पूरी तरह डूब गया है. यहां के आसपास के इलाके पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं. इन इलाकों में ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ा है.
इस बाढ़ के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिस वजह से जीटी रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है. दिल्ली से गाजियाबाद तक जाम लगा हुआ है. दिल्ली में बाढ़ के कारण कई मेट्रो स्टेशनों के आसपास पानी लग गया है. जिसके बाद डीएमआरसी ने मेट्रो की रफ्तार घटा दी गई है.
मेट्रो की रफ्तार हुई कम
DMRC ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि यमुना में बढ़ते पानी के कारण यमुना से गुजरने वाले चार पुलों शास्त्री पार्क-कश्मीरी गेट, यमुना बैंक-इंद्रप्रस्थ, मयूर विहार-सराय काले खां, बोटेनिकल गार्डन से जामिया मिलिया पर मेट्रो ट्रेन की स्पीड को घटा दी गई है. इन पुलों पर 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मेट्रो चलेगी. बाकी अन्य लाइनों पर मेट्रो सर्विस सामान्य है.
देश के अन्य हिस्सों में भी आफत की बारिश
देश दूसरे हिस्सों में भी बारिश ने आफत मचाई है. पंजाब में कई दिनों से लगातार होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं. प्रदेश के सभी स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश के बाद यहां के हजारों गांवों में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है. वहीं, शिमला जिले में रामपुर के समीप नोगली में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे-5 पर अनियंत्रित होकर एक कार सतलुज नदी में जा गिरी. कार में सवार चार लोग नदी में लापता बताए जा रहे हैं.