पच्छाद उप मंडल के अंतर्गत आदर्श विद्यालय नारग के छात्रों का चयन राज्य स्तरीय कला उत्सव के लिये हुआ है। जिला स्तरीय कला उत्सव-2023 का आयोजन 30 अक्तूबर को डाइट नाहन में किया गया। सिरमौर के 14 शिक्षा खंडों के प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। नारग शिक्षा खण्ड के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तीन छात्रों हर्ष, महिका और स्नेहा का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
आदर्श विद्यालय के होनहार छात्र हर्ष कुमार ने दृश्यकला द्वि आयामी स्पर्धा में प्रथम स्थान, महिका पंवर ने दृश्य कला द्वि आयामी स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों द्वारा हिमाचल की संस्कृति को एक माला में पिरोते हुए आकर्षक चित्र रचित किए। साथ ही स्नेहा ने शास्त्रीय नृत्य स्पर्धा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्रा प्राची ने एकल अभिनय में द्वितीय स्थान और उपेन्द्र कुमार ने पारंपरिक खेल खिलौने स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने प्रतिभागी बच्चों और प्रशिक्षकों रेणु बाला, मोनिका नंदा,नेहा कोंडल, नैंसी नेगी, कपिल देव अत्री समेत एसएमसी अध्यापकों, बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी।