आज सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व सोलन जिला में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया गुरपर्व के अवसर पर सभी धर्म के लोगों ने बड़चढ़ कर भाग लिया और गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया । इस अवसर पर सभी गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया एवं गुरु के लंगर अटूट बांटे गए । इसी कड़ी में आज गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून में सर्वप्रथम निशान साहब की सेवा की गई वहीं अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए एवं कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया कीर्तन दरबार में सुखमनी कमेटी, स्थानीय रागी जत्थों सहित विशेष रूप से पटियाला से आए हुए भाई
मनप्रीत सिंह ने गुरबाणी कीर्तन गायन कर सभी को गुरु नानक देव जी के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने जातपात उच्च नीच के भ्रमों से ऊपर उठकर सभी को एकता का संदेश दिया था और सभी को एकजुट होकर मिलजुल कर काम करने एवं रहने का संदेश दिया था इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया