आज दिनांक 16 नवंबर 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू हो गया।

प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से बच्चों में समाज सेवा, परिश्रम, पारस्परिक सहयोग और आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है। उप प्रधानाचार्य महोदय श्रीमती नवनीत वर्मा ने बताया कि शिविर से राष्ट्रीय एकता और समरसता की भावना पैदा होती है सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान हरदेव जी ने बच्चों को नोट मी बट यू मोटो का मतलब बताया और एनएसएस की शुरुआत कहां से हुई इसकी क्या जरूरत पड़ी और सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान हरदेव सिंह और श्रीमति बीना देवी , अनुज, मनीषा रानी , मनीष कुमार विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा