गदर 2 के निर्माताओं ने अभी तक बहुप्रतीक्षित सीक्वल का पहला ट्रेलर भी जारी नहीं किया है, और अभिनेत्री अमीषा पटेल ने पहले ही प्रशंसकों को एक बड़ा स्पॉइलर दे दिया है. क्या फैंस इससे खुश हैं? नहीं, बल्कि वे सस्पेंस खराब करने के लिए अमीषा को ट्रोल कर रहे हैं.
अमीषा पटेल ने दिया गदर 2 का स्पॉइलर
“दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा,” टीज़र में बोले गए इस संवाद के कारण सोशल मीडिया पर हलचल मची है. टीजर में एक जगह तारा सिंह को एक कब्र पर रोते दिखाया जाता है. जिसे देखने के बाद फैंस को आश्चर्य हुआ कि क्या अमीषा द्वारा अभिनीत सकीना मर गई है.
अमीषा ने बताया सीन का सच
जब हर कोई ये सोच रहा था कि क्या सकीना मर गई है? उसी बीच अमीषा पटेल ने एक स्पष्टीकरण पोस्ट किया. एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “हे मेरे सभी प्यारे फैंस!! आप में से बहुत से लोग गदर 2 के इस शॉट के बारे में चिंतित और सोच रहे हैं कि यह सकीना है जो मर गई है!!! ऐसा नहीं है!! मैं जानती हूं कि यह कौन है, लेकिन बता नहीं सकती, मगर यह सकीना नहीं है! तो कृपया चिंता न करें!! आप सभी को प्यार”.
सस्पेंस बर्बाद करने के लिए हो रही हैं ट्रोल
“तुम्हारे पास दिमाग नहीं है, सस्पेंस के कारण ही फिल्म चलती है. तुमने सारा सस्पेंस बर्बाद कर दिया.”
“आप रिलीज से पहले फिल्म को क्यों खराब कर रही हैं, लोग सकीना के साथ कुछ गलत होने की आशंका में थे, अब आपने स्पॉइलर देकर दर्शकों की संख्या कम कर दी है, या शायद आप सिर्फ झांसा दे रही हैं.”
“अरे ये सस्पेंस भी पोस्ट के साथ चला गया है.”
“ऐसे तो पूरी फिल्म ही रिवील कर दोगी मैडम.”
“गदर केवल सनी देओल की वजह से ब्लॉकबस्टर थी.”
“क्या हीरोइन बनेगी तू😂😂😂, खुलासा ही कर दिया”
“दरगाह जाके मन्नत मांगने से सब ठीक नहीं हो जाता! थोड़ी अक्कल लाओ!”
“क्या! सस्पेंस बता दिया है बे”.
टीम पर लगाए कई आरोप
बता दें कि गदर 2 के संबंध में अमीषा पटेल अन्य कई विवादित बातें कह चुकी हैं. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा कि ‘फैंस को एक और चिंता है अनिल शर्मा के प्रोडक्शंस से जुड़ी गदर 2 के अंतिम शेड्यूल में चंडीगढ़ में कई घटनाएं घटीं. कुछ सवाल थे कि कई टेक्नीशियन्स, मेकअप आर्टिस्ट्स और कास्ट्यूम डिजाइनर्स को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से उनका पूरा पारिश्रमिक और बकाया नहीं मिला था. हां उन्हें नहीं मिला, लेकिन जी स्टूडियो ने बड़ा कदम उठाया और सभी लोगों के बकाया का भुगतान कर दिया गया क्योंकि यह एक प्रोफेशनल कंपनी है.’
अमीषा पटेल ने एक अन्य ट्वीट कर कहा, ‘हां, रहने की जगह, शूट के आखिरी दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक ट्रांसपोर्ट से लेकर फूड बिल्स का भुगतान नहीं किया गया है. साथ ही कुछ कलाकारों और क्रू मेंबर्स को कार तक नहीं दी गई, जिससे वह फंसे रह गए, लेकिन फिर से जी स्टूडियोज ने अनिल शर्मा द्वारा पैदा की गई इन परेशानियों का समाधान किया.’ इसके आगे अमीषा पटेल ने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा था, जो दुर्भाग्य से कई बार विफल रहा, लेकिन जी स्टूडियोज ने हमेशा स्थिति को संभाला. विशेष रूप से शारिक पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष और निश्चित को धन्यवाद.’
अभी तक अमीषा पटेल के दावों पर अनिल शर्मा और सनी देओल ने सार्वजनिक तौर पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है और वह अपनी आगामी फिल्म के प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं.