अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, DSP समेत 3 घायल

जहां एक तरह शुक्रवार को जम्मू से पहला जत्था अमरनाथ यात्रा (amarnath yatra) के लिए रवाना कर दिया है। वहीं यात्रा के शुरू होते ही सड़क दुर्घटनाओं की खबर भी आ रही हैं। घटना जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर जिले में पेश आई। जहां अमरनाथ यात्रियों के सुरक्षा काफिले में शामिल एक वाहन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) पर फिसलकर पलट गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के डीएसपी समेत 3 घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए उधमपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी

धमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि सुरक्षा काफिला जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था। इसी दौरान इनमें शामिल एक वाहन बाली नाला क्षेत्र में राजमार्ग से फिसलकर पलट गया। उन्होंने बताया कि हादसे में एक डीएसपी सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को शुक्रवार सुबह जम्मू के भगवती नगर शिविर से रवाना किया। इस जत्थे में करीब 3,400 तीर्थयात्री शामिल हैं।