हिमाचल प्रदेश में 108 एंबुलेंस के तर्ज पर अब पशुओं के लिए भी मोबाइल वेटरनरी यूनिट शुरू होने जा रही है अगले माह से सोलन में भी इसको लेकर तीन मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुपालन विभाग को मिल जाएगी इसके बाद किसानों को इसका फायदा मिलने वाला है, किसान प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी और टीकाकरण संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और मौके पर ही पशुओं का इलाज हो सकता है।
पशुपालन विभाग सोलन के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रसार डॉ. जीवन लाल ने बताया कि नेशनल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत हिमाचल प्रदेश के 44 ब्लॉकों में मोबाइल वेटरनरी यूनिट शुरू होने जा रही है पशु संजीवनी योजना के तहत इसमें कार्य किया जाएगा जिसमें किसान टोल फ्री नंबर 1962 डायल करके पशुओं के स्वास्थ्य संबंधित टीकाकरण संबंधी और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर उनका इलाज करवा सकते हैं।